Home खेल WTC Final 2023: टीम इंडिया की हार तय ! विशाल बढ़त की...

WTC Final 2023: टीम इंडिया की हार तय ! विशाल बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

wtc-final-2023-ind-vs-aus

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल में दिख रही है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की यह बढ़त टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है। फिलहाल कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम अब चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें..WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त, रहाणे और शार्दुल ने लगाया अर्धशतक

दूसरी पारी जडेजा ने झटके दो विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 173 रनों की बढ़त मिली है। दूसरी पारी में 123 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त अब तक 296 रन हो चुकी है। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर 1, स्टीव स्मिथ 34 और ट्रैविस हेड 18 रन पर आउट हुए। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज एक-एक विकेट मिला।

रहाणे-ठाकुर ने जड़े अर्धशतक

WTC Final  में भारत के लिए पहली पारी में रहाणे ने जहां 89 की पारी खेली तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन जोड़ कर टीम इंडिया को कुछ राहत दी थी। रहाणे और ठाकुर के बीच 109 रनों की शानदार साझेदारी हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब भी मजबूत स्थिति में है क्योंकि उसने भारत को पहली पारी में 296 रन पर समेट कर 173 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं इंडिया पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि चौथे और पांचवे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version