Home अन्य क्राइम मां को मारा फिर तीन दिन तक लिखता रहा सुसाइड नोट, फिर...

मां को मारा फिर तीन दिन तक लिखता रहा सुसाइड नोट, फिर उठाया ये कदम

अपराध

नई दिल्ली: रोहिणी जिले के बुद्ध विहार इलाके स्थित एक मकान में बीते रविवार को पुलिस ने मां बेटे के शव जब्त किये थे जिसमें बेटे ने अपनी मां की गुरुवार को गला घोंटकर हत्या करने के बाद तीन दिन बाद खुद धारदार हथियार से अपने ही गले पर वारकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झांसी में रहने वाले महिला के रिश्तेदारों को वारदात की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस उस 77 पन्नों के उस सुसाइड नोट को भी देख रही है, जिसको महिला के बेटे ने लिखा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-24,पॉकेट-18 में रहने वाली महिला की पहचान मिथलेश जबकि बेटे की पहचान क्षितिज के रूप में हुई थी। पुलिस को रविवार रात करीब आठ बजे वारदात की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालकॉनी के दरवाजे को तोड़ कर कमरे में घुसकर दोनों शवों को बरामद किया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षितिज ने जिस तरह से 77 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। उसमें क्षितिज ने अपनी बचपन से लेकर मरने तक की बातों को लिखा है। उसमें अपनी परवरिश से लेकर पिता की सरकारी नौकरी से चलने वाले घर के खर्चे और मां की अच्छी बुरी बातों के बारे में डिटेल में लिखा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही क्षितिज ने धारदार हथियार से गला पर वार करके खुदकुशी कर ली। उसका खून पूरी तरह से गीला था। आशंका यहीं जाहिर की जा रही है कि या तो क्षितिज ने पकड़े जाने के डर से खुदकुशी कर ली थी,या फिर उसे लग गया था कि उसके माता पिता की मौत हो गई है। अब उसकी जिंदगी में कुछ नहीं रहा है। झांसी से आने वाले उसके रिश्तेदारों से ही पता चल पाएगा कि दोनों ने उनके या फिर किसी ओर रिश्तेदार के पास कब फोन किया था और उनसे क्या क्या बातें हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version