Home खेल जंतर-मंतर पर आज फिर होगी खाप पंचायत, पहलवानों ने बड़ी जंग के...

जंतर-मंतर पर आज फिर होगी खाप पंचायत, पहलवानों ने बड़ी जंग के लिए भरी हुंकार

wrestlers-protest

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। 23 मई को धरने का एक महीना पूरा होने पर अब पहलवानों ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने की घोषणा कर दी है। करीब एक महीने ने धरना दे रहे पहलवानों ने 21 मई तक बृजभूषण शरण पर एक्शन न होने पर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया था। इसे लेकर आज जंतर-मंतर पर खाप की महापंचायत होनी है। जंतर-मंतर पर खाप पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंच रहें हैं।

गिरफ्तारी के लिए दिया गया था 15 दिन का अल्टीमेटम

बता दें कि रविवार को बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत होगी जिसमें आंदोलन के आगे की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इससे पहले 7 मई को भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर खाप पंचायत हुई थी जिसमें सरकार को बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। खाप पंचायत में पहलवानों के मुद्दे पर सरकार को 21 मई तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..’The Kerala Story’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह का बड़ा दावा, बोले-थिएटर मालिकों को मिल रही धमकी..

विनेश फोगाट ने कहा है कि हमारे धरने के समर्थन में जितने भी लोग आ रहे हैं, वे सभी खाप पंचायत जाएंगे। भविष्य की रणनीति को लेकर उन्होंने साफ कहा कि हमारे बुजुर्ग ऐसे फैसले लेंगे जो बहुत बड़े हो सकते हैं। विनेश ने कहा कि हम खिलाड़ी पहले से ही घाटे में हैं, अगर खाप में कोई बड़ा फैसला हुआ तो किसान आंदोलन की तरह ही देश का नुकसान हो सकता है।

पहलवान इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे

पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने 23 मई को धरना प्रदर्शन का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. बजरंग पुनिया ने आम नागरिकों से भी शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि शायद यह देश का पहला ऐसा मामला होगा जिसमें POCSO के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

बृजभूषण के खिलाफ POCSO के मामला दर्ज

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ POCSO और अन्य संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया है। इतना ही नहीं आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस भी बृजभूषण से पूछताछ की थी, लेकिन फिर भी बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version