Home अन्य क्राइम सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस को तलाश, जानें...

सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस को तलाश, जानें पूरा मामला

मुंबईः सागर मर्डस केस में दिल्ली पुलिस ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही है। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पहलवान सुशील कुमार, अजय, सोनू, सागर, प्रिंस और अमित सहित कई पहलवानों के बीच जानलेवा मारपीट हुई थी। जिसके बाद कई पहलवानों को चोटें आईं थी। जिसमें 5 की हालत गंभीर थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सागर नाम के एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

फिलहाल दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और पहलवान सुशील की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस जानलेवा मारपीट में कई पहलवानों का नाम है लेकिन चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद एफआईआर में पहलवान सुशील कुमार का नाम लिखा है, इसलिए छापेमारी जारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कई गैंगस्टर के परिजनों ने पंचायत चुनाव में लहराया परचम

सुशील कुमार और बाकी आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कहा कि सुशील कुमार की मिलने के बाद इस जांच में खुलासा हो सकेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर नाम का पहलवान अपने दोस्तों के साथ छत्रसाल स्टेडियम के पास मॉडल टाउन में एक मकान में रहता था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये जानलेवा मारपीट प्रॉपर्टी को हुई थी। इसमें दोनों पक्षों मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई जिसमें एक की मौत हो गई।

Exit mobile version