Home प्रदेश बच्चों को मिड डे मिल में परोसा जा रहा था कीड़े वाला...

बच्चों को मिड डे मिल में परोसा जा रहा था कीड़े वाला आटा व चावल, सीएम फ्लाइंग ने…

हिसार: सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिले में मिठाई की दुकानों और स्कूलों में छापेमारी कर जांच अभियान चलाया। इस दौरान खाने योग्य न पाए जाने वाली मिठाइयां और अन्य सामान नष्ट करा दिया गया और कई पदार्थों के नमूने लिए गए।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बुधवार सुबह सबसे पहले खेड़ी बर्की स्कूल में छापा मारा। यहां टीम ने मध्याह्न भोजन सामग्री (Mid Day Mill) की जांच की। चेकिंग के दौरान आटे और चावल में काफी मात्रा में सुरसी (कीड़े) पाए गए। छापेमारी के दौरान जिला खाद्य निरीक्षक डॉ. भंवर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मध्याह्न भोजन सामग्री में गड़बड़ी मिलने पर स्कूल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बताया जा रहा है कि जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह सामग्री स्कूल अधिकारियों को दिखाई तो वे कुछ नहीं बोले और हाथ जोड़कर खड़े रहे।

इसके अलावा सीएम फ्लाइंग की टीम ने वकीलन बाजार स्थित गोस्वामी स्वीट्स पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान यहां करीब एक क्विंटल मिठाई और चटनी आदि खाने लायक नहीं पाई गई। सीएम फ्लाइंग की टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर ही खाने-पीने का सामान नष्ट करवाया। दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने निरंकारी रोड स्थित सैनी स्वीट्स के गोदाम पर भी छापा मारा और जांच की।

यह भी पढ़ेंः-गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने पर आपत्ति, लगाए दुरुपयोग समेत अन्य आरोप

जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कुछ नहीं कह सके

सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा खेड़ी बर्की स्कूल में की गई छापेमारी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। बताया जा रहा है कि स्कूल में छापेमारी की गई और छापेमारी के दौरान चावल और आटे में मिले कीड़े को जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिखाया गया। सामग्री में गड़बड़ी देख शिक्षा पदाधिकारी कुछ नहीं बोल पाये। बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन मद में मिली अनियमितता की रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version