Home फीचर्ड Worli Election Result 2024: आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट पर दर्ज की...

Worli Election Result 2024: आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट पर दर्ज की जीत, कड़े मुकाबले में मिलिंद देवड़ा हारे

aaditya-thackeray

Worli Election Result 2024 , मुंबई: महाराष्ट्र के चर्चित वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य उद्धव ठाकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा को 8801 वोटों के अंतर से हरा दिया। इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना और मनसे उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था।

Worli Election Result 2024: आदित्य ठाकरे को मिले 63,324 वोट 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को 63,324 वोट मिले, जबकि मिलिंद देवड़ा को 54,523 वोट मिले। इस सीट पर मनसे उम्मीदवार संदीप देशपांडे को 19,367 वोट मिले। आदित्य ठाकरे ने लगातार दूसरी बार यह सीट जीती है। चुनाव जीतने के बाद आदित्य ठाकरे ने वर्ली की जनता का आभार जताया है।

ये भी पढ़ेंः- Wayanad Bye-Election: वायनाड में प्रियंका गांधी ने दर्ज की बंपर जीत ! राहुल का भी तोड़ा रिकॉर्ड

Worli Election Result 2024: महायुति की एकतरफा जीत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं। महायुति की एकतरफा जीत में कई बड़े नाम हार गए हैं। इसमें मिलिंद देवड़ा का नाम भी शामिल है। महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 58 सीटें मिल रही हैं। उसमें भी कांग्रेस 15, शिवसेना 27 और एनसीपी शरद गुट 11 सीटें जीतते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति को 230 सीटों पर आगे चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version