Home दुनिया World Oldest Woman: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, उम्र जानकर...

World Oldest Woman: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, उम्र जानकर नहीं करेंगे यकीन

world-oldest-person-maria-branyas-passes-away

World Oldest Woman , नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला मानी जाने वाली अमेरिकी मूल की स्पेनवासी मारिया ब्रान्यास (Maria Branyas) का का निधन हो गया है। वह 117 साल और 168 दिन की थी। उनके परिवार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। जनवरी 2023 में फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन की मौत के बाद वह दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई थीं। उनके परिवार ने कहा कि उनका उत्तर-पूर्वी स्पेन के ओलोट शहर में एक घर में निधन हुआ, वैसे ही जैसे वह चाहती थीं, शांत और बिना किसी दर्द के”।

World Oldest Woman:1907 में हुए था जन्म

बता दें कि मारिया ब्रान्यास (Maria Branyas) का जन्म 4 मार्च 1907 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। जब वह छोटी थीं तभी उनका परिवार 1914 स्पेन लौट आया था। गिरोना के एक अस्पताल में हेल्थकेयर ऑफिसर बनने से पहले उन्होंने शुरुआत में नर्स के तौर पर काम किया। उनकी दो बेटियाँ हैं। उनके इकलौते बेटे की 86 साल की उम्र में मौत हो गई थी। उनके 11 पोते-पोतियां भी हैं।

अब यह व्यक्ति बना सबसे उम्रदराज

मारिया ब्रान्यास ने इससे पहले 2020 में कोविड-19 वायरस को मात दी। हालांकि, उनकी बेटी रोजा ने कहा कि 2023 से उनकी हालत “खराब” हो गई है। रोजा ने कहा, “उन्हें दर्द नहीं है, न ही वे बीमार हैं।” उन्होंने उनकी बढ़ती उम्र को उनकी हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया। ब्रान्यास के निधन के बाद अब जापान की टोमिको इत्सुका सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं। वह 116 साल के हैं, उनका जन्म 23 मई 1908 को हुआ था।

ये भी पढ़ेंः- पूर्व CM चंपई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 5 घायल

मरते वक्त भी मारिया ब्रान्यास अच्छी थी याद्दाश्त

हैरानी की बात यह है कि मारिया ब्रान्यास की याददाश्त उनकी मृत्यु तक बहुत अच्छी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अटलांटिक महासागर पार करना याद है। उनके एक्स अकाउंट का नाम “सुपर कैटलन ग्रैंडमा” है। इसमें उनकी प्रोफ़ाइल में लिखा था, ‘मैं बूढ़ी हूँ, बहुत बूढ़ी हूँ, लेकिन बेवकूफ़ नहीं हूँ।’वहीं परिवार ने कुछ दिन पहले ब्रान्यास के कुछ आखिरी शब्द भी शेयर किए हैं।

मारिया ब्रान्यास के आखिरी शब्द

मारिया ब्रान्यास (World Oldest Woman)ने अपने आखिरी शब्द में कहा था, “एक दिन, जो मुझे अभी भी नहीं पता लेकिन जो बहुत करीब है, यह लंबी यात्रा समाप्त हो जाएगी। इतने लंबे समय तक जीने के बाद मौत मुझे थका हुआ पाएगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि वह मुझे मुस्कुराते हुए, मुक्त और संतुष्ट पाए। रोना मत, मुझे आंसू पसंद नहीं हैं और सबसे बढ़कर मेरे लिए दुखी मत होना, क्योंकि तुम मुझे जानते हो, मैं जहां भी जाऊंगी खुश रहूंगी, क्योंकि मैं किसी न किसी तरह से तुम्हें अपने साथ रखूंगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version