Home खेल WWC 2022: गत चैंपियन इंग्‍लैंड की लगातार तीसरी हार, दक्षिण अफ्रीका ने...

WWC 2022: गत चैंपियन इंग्‍लैंड की लगातार तीसरी हार, दक्षिण अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंग्लैंड

माउंट माउंगानुईः न्यूजीलैंड में चल रहे महिला विश्व कप 2022 में सोमवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका बीच खेले गए मुकाबले में लौरा वोलवार्ड (77) के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है। जबकि गत चैंपियन इंग्‍लैंड की यह लगातार तीसरी हार । इंग्लैंड द्वारा दिए गए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की महिला टीम ने आसानी से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने अच्छी शुरुआत नहीं दी और वे नौ रन बनाकर गेंदबाज श्रुबसोल के ओवर में आउट हो गईं।

ये भी पढ़ें..12 से 14 वर्ष के बच्चों को अब लगेगी वैक्सीन, प्रीकाॅशन डोज को लेकर हुआ यह फैसला

वहीं दूसरी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड की धुआधार पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। दूसरे विकेट के लिए तजमिन ब्रिट्स के साथ उन्होंने 56 रन की साझेदारी निभाई। गेंदबाज अन्या श्रुबसोल ने दो विकेट हासिल किए, जिसमें बल्लेबाज लिजेल ली (9) और मैरिजान कप्प (32) का विकेट शामिल है। वहीं, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, नताली साइवर और चार्लोट डीन ने 1-1 विकेट झटका। हालांकि, बल्लेबाजों को इन विकेट से फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम की सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। वहीं, 49.2 ओवर में टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज तृषा चेट्टी (11) और शबनीम इस्माइल (5) नाबाद रहीं।

बता दें, टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को यहां बे ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। ब्यूमोंट ने 97 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स ने 74 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, एकदिवसीय मैचों में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज मारिजाने कप्प ने पांच विकेट चटकाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version