हैमिल्टनः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप में “करो या मरो” मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 229 रन बना सकी। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 42, पूजा वस्त्रकार और स्मृति मंधाना ने 30-30 व रिचा घोष व स्नेह राणा ने क्रमशः 26 और 27 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें..एवरेस्ट फतह के लिए निकली उत्तराखंड की बेटी सविता कंसवाल
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को मंधाना और शेफाली ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 74 रन जोड़े। मंधाना को 74 के कुल स्कोर पर नाहिदा अख्तर ने पवेलियन भेजा। मंधाना ने 30 रन बनाए। इसी स्कोर पर शेफाली भी 42 रन बनाकर रीतू मोनी का शिकार बनीं। रीतू ने अगली ही गेंद पर कप्तान मिताली राज (00) को चलता कर भारतीय टीम को एक ही ओवर में दो झटके दे दिये।
हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 108 के कुल स्कोर पर 14 रन बनाकर रन आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद यास्तिका भाटिया (50), रिचा घोष (26), पूजा वस्त्रकार (नाबाद 30) और स्नेह राणा (27) ने भारतीय टीम का स्कोर 229 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। झूलन गोस्वामी 02 रन बनाकर नाबाद लौटीं। बांग्लादेश की तरफ से रीतू मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने दो और जहांनारा आलम ने 1 विकेट लिया।
भारत की सबसे बड़ी परेशानी
भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। कभी बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते और जब गेंदबाज उम्मीद जगाते हैं, तब बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज नहीं चले जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर दिया था। उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रन पर आउट हो गई थी। भारत ने पिछले मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को बाहर करके शैफाली वर्मा को मौका दिया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। भारत अब ऐसी स्थिति में है कि वह बांग्लादेश को हल्के से लेने की गलती कतई नहीं कर सकता है और ऑलराउंडर स्नेह राणा भी ऐसा मानती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)