वर्सेस्टरः कप्तान मिताली राज के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में 4 विकेट से हरा दिया। मिताली राज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। मिताली राज अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम श्रृंखला 2-1 से हार गई। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 219 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने मिताली के नाबाद 75 रनों की बदौलत 46.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर जीत हासिल की।
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने सधी शुरुआत दिलाई। 9वें ओवर में शेफाली 46 के कुल स्कोर पर 19 रन बनाकर केट क्रॉस का शिकार बनीं। जेमिमाह रॉड्रिगेज कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 4 रन बनाकर इक्लेस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। स्मृति मंधाना केवल 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गईं और 81 के कुल स्कोर पर 49 रन बनाकर साराह ग्लेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं। इसके बाद मिताली ने हरमनप्रीत कौर (16), दीप्ति शर्मा (18) और स्नेह राणा (24) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मिताली ने 86 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से सोफी इक्लेस्टोन ने दो, केट क्रॉस साराह ग्लेन,नताली स्किवर और हीथर नाईट ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की टीम 47 ओवरों में 219 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से नताली स्किवर ने 49, हीथर नाईट ने 46, विनफील्ड हील ने 36 और सोफिया डंकले ने 28 रन बनाया।
यह भी पढ़ेंः-इजरायल के युद्धक विमानों ने हमास के हथियार कारखाने पर की बमबारी
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने तीन, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, पूनम यादव, स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। मिताली राज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सोफी इक्लेस्टोन को पूरी श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।