प्रदेश हरियाणा

महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेंगी जन सुविधाएं, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

Female candidates showing their skill as they take part in the Military Police Recruitment

चंडीगढ़ः हरियाणा में महिला पुलिस कर्मियों को अब ड्यूटी के दौरान भी जनसुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश के सभी पुलिस थानों व चौकियां में जहां महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग शौचालय बनेंगे वहीं फील्ड में वीआईपी तथा लंबी ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल टॉयलट की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस संबंध में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों तथा रेंज के आईजी को निर्देश जारी किए हैं।

हरियाणा पुलिस में आठ प्रतिशत महिला पुलिस कर्मी हैं। ज्यादातर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फील्ड में रहती है। ड्यूटी के दौरान भी इन महिला पुलिस कर्मियों को जनसुविधाओं की जरूरत रहती है। इसके अभाव में उन्हें इधर-उधर घर या आफिस तलाश करने पड़ते हैं। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि हर जिले में मोबाइल टॉयलेट खरीदे जाएं, ताकि उन्हें महिलाओं के इस्तेमाल के लिए ड्यूटी स्थल पर रखा जा सके।

यह भी पढ़ेंः-ठेक प्रथा सहित इन मांगों को लेकर मजदूर संघ ने एडीसी...

पुलिस महानिदेशक के अनुसार मोबाइल टॉयलेट की सुविधा से कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। हरियाणा में अभी भी बहुत से पुलिस थाने व चौकियां ऐसी हैं जहां महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है। डीजीपी ने सभी चौकियों व थानों में शौचालयों के निर्माण का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।