प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

मालदा से पकड़ी गई जाली करेंसी की तस्करी करने वाली महिला, रखा गया था 50 हजार का ईनाम

ATS

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जाली करंसी की तस्करी करने वाली महिला को मालदा से गिरफ्तार किया है। महिला को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिड रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है।

एटीएस आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि पकड़ी गई महिला मूलरूप से पश्चिम बंगाल के मालदा के जोयनपुर निवासी मुमताज है। वो अपने पति सदर अली के साथ मिलकर बड़े पैमाने में भारतीय जाली करंसी का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करती है। मुमताज इस गिरोह की मुख्य सदस्य है। सदर अली पूर्व में ही जाली करंसी के अवैध व्यापार में गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था जबकि मुमताज पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और उसकी तलाश सरगमी से की जा रही थी। तभी एटीएस को सूचना मिली कि वह अपना नाम, पता बदलकर अंसारी टोला क्षेत्र में किराये के मकान में रही है। जमानत पर रिहा बेटे कबीर के साथ जाली नोटों की तस्करी बड़े स्तर से कर रही है। इस सूचना के बाद वाराणसी एटीएस ने रविवार को मुख्य आरोपित मुमताज को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढे़ंः-दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर

एटीएस आईजी ने बताया कि बीते एक सितम्बर को मालदा से भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ आगरा से तहसीन खान और मो. वसीम गिरफ्तार किए गए थे। इनके पास से पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली भारतीय करंसी बरामद हुई थी। यह गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली मुद्रा लाकर उप्र के आसपास जिलों व एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में इन युवकों ने नोटों के लेनदेन को लेकर मुख्य आरोपित मुमताज का नाम लिया था। इसके बाद से एटीएस महिला की तलाश कर रही थी। फिलहाल मुमताज को एटीएस कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लाया जा रहा है रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)