Featured क्राइम

महिला ने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी पिया, दो बच्चों की मौत

death body
पिकअप

भोपाल: मध्य प्रदेश में धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम कोद (बिड़वाल) में गुरुवार को एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और खुद ने भी पी लिया। इससे दो बच्चों की रतलाम में मौत हो गई, जबकि एक बालिका को इंदौर रेफर किया गया है। मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, ग्राम कोद निवासी 35 वर्षीय ममता पत्नी संतोष सिंदल ने गुरुवार दोपहर अपनी पुत्री नौ वर्षीय साक्षी, सात वर्षीय प्राची उर्फ परी और करीब तीन वर्षीय पुत्र कुणाल को घर के अंदर दूध में जहरीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद खुद ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। इससे चारों की तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। ममता की सास ने चारों को घर में बेहोश देख शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने चारों को बदनावर के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, चारों को शाम करीब पांच बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां शाम करीब छह बजे परी ने दम तोड़ दिया। साक्षी और कुणाल को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन इंदौर ले जाते समय कुणाल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। उसका शव भी जिला अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह कराया जाएगा। वहीं, साक्षी को इंदौर में भर्ती किया गया है, जबकि ममता का रतलाम के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।