फरीदाबाद: सेक्टर-55 स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत का आरोप लगा है। संजय एन्क्लेव निवासी विजय कुमार ने सेक्टर-58 थाने में दी शिकायत में बताया कि 19 अगस्त 2023 को बाथरूम में फिसलने के कारण उनकी मां दयावती का पैर फ्रैक्चर हो गया था। अगले दिन मां को सेक्टर-55 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां मां को भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टर ने खुद दी थी जानकारी
डॉक्टर ने बताया कि मां के कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया है। ऑपरेशन तो करना ही पड़ेगा। इस पर 1 लाख 20 हजार रुपये का खर्च बताया गया। 22 अगस्त को उनकी मां को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। फिर डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन थियेटर में बुलाया और कहा कि आपकी मां की हालत बहुत गंभीर है। मां उस वक्त वेंटिलेटर पर थीं। विजय कुमार का दावा है कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मां को एनेस्थीसिया (Anesthesia) की अत्यधिक खुराक दी गई थी। इससे बीपी काफी कम हो गया है, लेकिन डॉक्टर ने भरोसा दिलाया कि वह मां को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
समझौते का बनाया दबाव
संदेह होने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी डॉक्टर ने कहा कि मां की हालत सामान्य हो जायेगी। रात 11.30 बजे डॉक्टर ने बताया कि आपकी मां की मौत हो गयी है। 23 अगस्त, 2023 को डॉक्टरों का एक पैनल गठित कर बादशाह खान सिविल अस्पताल में मां का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसकी शिकायत सेक्टर-58 थाने में दी गई। आरोप है कि अस्पताल की ओर से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-मिठाई दुकान संचालक पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, इस गैंग का नाम आया सामने
मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसने थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अब पुलिस ने डॉ. पंकज तुली, डॉ। राजेश शर्मा, डॉ. गायत्री और अन्य अस्पताल स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इसमें किसकी लापरवाही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)