नई दिल्ली: देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में विप्रो का मुनाफा 9.6 फीसदी घटकर 2,649.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,930.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बुधवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि गैर-अमेरिकी बाजारों में आय घटने की वजह से उसके शुद्ध लाभ यानी मुनाफा में गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 2,649.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,930.6 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 19,667.4 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें-बीबीएमपी द्वारा अतिक्रमण हटाने पर बवाल, दंपति ने आत्महत्या करने की…
विप्रो के मुताबिक दूसरी तिमाही में गैर-अमेरिकी बाजारों में उसकी आय में गिरावट आई है। यूरोप में कंपनी की कमाई एक साल पहले के 918.6 करोड़ रुपये से घटकर 787.5 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका (एपीएमईए) क्षेत्र में कंपनी की आय घटकर 219.4 करोड़ रुपये रह गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 302.8 करोड़ रुपये रही थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…