Rajasthan: पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी से ठिठुरने लगे मैदानी इलाके

जयपुरः जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। इस बार नवम्बर में ही दिसम्बर की सी सर्दी का अहसास हो रहा है। आमजन सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जयपुर मौसम विभाग का अंदेशा है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने के कारण रात में सर्दी अब और ज्यादा बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें..Jaipur: अब नहीं थमेंगे हवाई जहाज के पहिए, चाहे कितना भी खराब हो मौसम, जानें क्यों ?

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तरी भारत के अलावा राजस्थान में भी पड़ रहा है। प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ इलाके में हल्की बारिश के साथ ही झुंझुनूं के पिलानी में दिनभर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में ठंडी हवाओं का दौर जारी है। ठंडी हवा की वजह से रात में सर्दी का असर ज्यादा तेज हो सकता है। राजधानी जयपुर में दोपहर के समय धूप में तेजी है, जबकि सुबह और रात के दौरान सर्दी का अहसास बढ़ रहा है।

बीती रात अजमेर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.2, वनस्थली में 13, अलवर में 14, जयपुर में 14.6, पिलानी में 17.5, सीकर में 16, कोटा में 13.3, बूंदी में 13.8, चित्तौड़गढ़ में 12, डबोक में 14.6, बाड़मेर में 19.4, पाली में 18.2, जैसलमेर में 15, जोधपुर में 16.2, फलौदी में 16.2, बीकानेर में 13.6, चूरू में 17.1, श्रीगंगानगर में 14.4, धौलपुर में 13.6, नागौर में 17.4, टोंक में 16.1, बारां में 12.9, डूंगरपुर में 14.9, हनुमानगढ़ में 13.7, जालोर में 14.1, सिरोही में 16.8, सवाई माधोपुर में 15, करौली में 11.9, बांसवाड़ा में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ इलाके में हल्की बारिश के साथ ही झुंझुनूं के पिलानी में दिनभर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई। फतेहपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। साथ ही, कोटा, उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा में रात में सर्दी तेज रही। अब प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवा से मैदानी इलाकों में तापमान गिरेगा। उत्तरी राजस्थान के सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, अलवर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में रात के समय सर्दी का असर तेज होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)