जयपुरः राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। दिसम्बर का आधा महीना बीतने के साथ ही कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते दो दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बर्फीली हवाओं का प्रभाव बढ़ने से ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है। ठिठुरन-गलन अचानक बढ गई है। जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई है।
ये भी पढ़ें..Pitru Paksha: पितृपक्ष में इन मंत्रों के जप से मिलती है पितरों की असीम कृपा, इस तरह करें जल अर्पित
जयपुर, अलवर, बाड़मेर समेत 12 शहरों में शुक्रवार को सीजन का सबसे कम तापमान मापा गया। हिल स्टेशन माउंट आबू के बाद मैदानी एरिया फतेहपुर में पहली बार न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री पर पहुंच गया है। इससे यहां बर्फ की परत जम गईं। इसके अलावा शेखावाटी के सीकर, चूरू, पिलानी के साथ ही हनुमानगढ़, करौली, अलवर, नागौर में भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सर्द हवाओं का असर आने वाले एक-दो दिन और बना रहेगा, जिससे कुछ अन्य शहरों के तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिसंबर की शुरुआत में माउंट आबू में तापमान शून्य पर गया था। इस कारण वहां मैदान, पेड़-पौधों की पत्तियों, वाहनों-घरों की छतों समेत कई जगहों पर ओंस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई थी। यही स्थिति अब सीकर के फतेहपुर में हो गई। यहां न्यूनतम तापमान शून्य तक पहुंचते ही खेतों में खड़ी फसलों की पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गई। साथ ही रातभर चली सर्द हवाओं से ठिठुरन और गलन बढ़ गई। यहां सुबह-शाम अब लोगों के हाथ-पांव सुन्न होने लगे हैं। सर्दी की यही स्थिति चूरू, सीकर और झुंझुनूं में रही। यहां भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। बफीर्ली हवा चलने से सर्दी बढ़ गई है। दिन में यहां धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत भी मिली। चूरू में बीती रात का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रहा। इसी कारण आज जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तापमान नीचे आ गया। अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, हनुमानगढ़ में इस सीजन का सबसे कम तापमान मापा गया। जयपुर में भी पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे 8.8 पर आ गया। यहां भी सर्द हवा का असर बढ़ने से सुबह-शाम गलन महसूस की जा रही है। देर शाम से जयपुर शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्की सर्द हवाएं चल रही हैं। हालांकि दोपहर बाद तापमान बढ़ने से गर्म कपड़ों में हल्की गर्मी महसूस होने लगती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अभी मौसम बिल्कुल शुष्क है, इस कारण सुबह-शाम तापमान कम रहता है, जबकि दिन में तेजी से बढ़ता है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा हैञ तापमान में गिरावट का दौर जारी है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में तापमान में गिरावट हो रही है। आगामी दिनों में यहां शीत लहर का सितम देखने को मिल सकता है।
बीती रात अजमेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.8, वनस्थली में 7.6, अलवर में 4.8, जयपुर में 8.8, पिलानी में 5.1, सीकर में 3, कोटा में 12.2, बूंदी में 11.8, चित्तौड़गढ़ में 10.5, डबोक में 11.2, बाड़मेर में 12.5, पाली में 10, जैसलमेर में 9, जोधपुर में 9.5, फलौदी में 10, बीकानेर में 8, चूरू में 1.3, श्रीगंगानगर में 6.9, धौलपुर में 6.9, नागौर में 5.5, टोंक में 11.2, बारां में 9.1, डूंगरपुर में 16, हनुमानगढ़ में 4.9, जालोर में 11.9, सिरोही में 13.9, सवाई माधोपुर में 11, फतेहपुर में 0 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.2, बांसवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
शेखावाटी में सर्दी का सितम जमाव बिंदू तक पहुंच गया है। शीतलहर के बीच अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री मापा गया। जिससे लोगों की ‘धूजणी’ छूट गई। फसलों पर भी ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जमी रही। अंचल के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहा। जिससे सुबह सुबह दृश्यता में कमी रही। वाहन चालकों को देर तक हेडलाइट जलाकर रास्ता तय करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित पश्चिमी इलाकों में शीतलहर का असर दो दिन जारी रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)