Home अन्य क्राइम प्रेमिका के विवाद में पत्नी थाने पहुंची, पति ने फांसी लगाकर दे...

प्रेमिका के विवाद में पत्नी थाने पहुंची, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

फिरोजाबादः थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। घटना के पीछे मृतका के किसी प्रेम सम्बंधों को लेकर विवाद सामने आया है।

थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विष्णु निवासी श्याम किशोर राठौर (28) का बुधवार को अपनी पत्नी उपासना से विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी थाने शिकायत करने चली गई। इसी बीच मौका पाकर श्याम किशोर ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी। पत्नी जब घर लौटी तो श्याम किशोर को फंदे पर लटका देख वह सन्न रह गयी। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। मृतक की शादी करीब नौ साल पहले मैनपुरी के अलीपुर खेड़ा निवासी उपासना से शादी हुई थी। उपासना अपने चार वर्षीय बेटे और परिजनों के साथ ससुराल नगला विष्णु में रहती है।

यह भी पढ़ेंः-शिक्षा मंत्रालय ने कहा- ‘अग्निवीरों’ के लिए तीन वर्षीय विशेष डिग्री…

श्याम किशोर के मौसेरे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्याम किशोर के प्रेम सम्बंध एक अन्य महिला से थे। श्याम किशोर अक्सर प्रेमिका के घर पर रह कर चूड़ी जुड़ाई का काम करता था। वह मंगलवार शाम प्रेमिका के घर पहुंच गया। बुधवार को वह अपने घर नगला विष्णु पहुंचा तो पत्नी उपासना और श्याम किशोर के बीच कहासुनी हो गई। परिजनों के मुताबिक पति ने प्रेमिका के साथ रहने की बात कही, तभी पत्नी पुलिस थाने के लिए घर से निकल आई। इसी बीच पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद फांसी लगा ली। थाना प्रभारी लाइनपार शिव कुमार चौहान ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के बीच युवक ने आत्महत्या की है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version