बोकारो: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई और दिवंगत लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवरों पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। अंजलि सोरेन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंजलि के पति को नोटिस भेजा है।
इस संबंध में सोमवार को अंजलि सोरेन ने कहा कि पांच-छह माह पहले सेक्टर छह थाने में भी ऑनलाइन केस दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ नहीं किया। हालांकि, अंजलि सोरेन ने कहा है कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण के लिए बड़े भाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से उनके खाते में हर महीने 10,000 हजार भेजे जाते हैं, लेकिन मैं इस परिवार से इतना तंग आ गई हूं कि यहां दम घुट रहा है। यहां मेरे बेटे-बेटी का भविष्य भी बर्बाद हो रही है।
ये भी पढ़ें..Giridih: पुलिस हिरासत में दलित की मौत, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
2007 में हुई थी शादी
अंजलि ने बताया कि 2007 में उसे नित्यानंद सोरेन से प्यार हो गया और उसने उससे शादी कर ली। वह मूल रूप से रांची की रहने वाली हैं और उनका पुराना नाम अंजलि साहू है। ससुर लालू सोरेन की मौत के बाद यह प्रताड़ना और तेज हो गयी। वह पिछले दो साल से अकेली रह रही हैं। पति से कोई संबंध नहीं है। अंजलि ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं है। उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आते हैं और मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं।
पति को नोटिस जारी
बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। अंजलि के पति को नोटिस भेजकर थाने बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंजलि का कहना है कि सोरेन परिवार से उनका पारिवारिक संबंध है लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला है, प्राप्त आवेदन को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)