रांची : सेरेंगदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव (Ganeshpur Village) में ग्रामीणों ने बैठक कर डायन बिसाही बताकर विधवा महिला होलो देवी (55) को लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद महिला को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर से लाठी डंडे से पीटकर मार डाला। हत्या के बाद महिला के शव को बोरी में भरकर सीमावर्ती सेन्हा थाना क्षेत्र के धारधरिया जलप्रपात के ऊपर से नीचे फेंक दिया गया।
ये भी पढ़ें..अनिल देशमुख को नहीं मिली मतदान की अनुमति, नवाब मलिक दाखिल…
जानकारी के अनुसार सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव (Ganeshpur Village) में माह जनवरी से अभी तक बीमार होने के कारण गांव के ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिसका आरोप ग्रामीणों ने गांव की ही रहने वाली होलो देवी पर जादू टोना डायन बिसाही कर मारने का आरोप लगाया। मृतक के परिजन चंद्रमणि देवी और भोला खैरवार ने बताया कि गणेशपुर में नौ जून की सुबह छह ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई। यह बैठक शाम तक चली, जहां होलो देवी को डायन बताकर मौत की सजा सुनाई गई। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से महिला होलो देवी की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अधमरा हालत में जहरीला पदार्थ खिलाकर पिटाई की गई।
महिला की मौत मौके पर ही हो गई। मौत के बाद शव को बोरी में बंद कर सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरधरिया जलप्रपात में ऊपर से नीचे फेंक दिया। सेन्हा थाना पुलिस और मुख्यालय डीएसपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। इस कांड में 30 से ज्यादा लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)