CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पति-पत्नी के रिश्ते पर दिए गए बयान को लेकर सदन में शुरू हुआ विवाद अभी थमा ही नहीं कि गुरुवार को सदन में नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधा और कहा कि यह मेरी गलती थी। मैंने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें कोई जानकारी नहीं है।’
मेरी मुर्खता से CM बने मांझी- नीतीश
दरअसल, विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने चर्चा में भाग लेते हुए जाति सर्वेक्षण पर ही सवाल उठा दिये। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने कभी इसका विश्लेषण किया है कि लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है या नहीं। यह सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गये और खड़े होकर बोलने लगे। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को कोई ज्ञान नहीं है मेरी मुर्खता से सीेएम बने।
यह भी पढ़ें-यूपी में दस दिन तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालक और परिचालक को मिलेगा तोहफा
इसलिए मुझे हटाने के लिए होना पड़ा मजबूर
उन्होंने आगे बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह राज्यपाल बनना चाहते हैं, पहले भी वह आप लोगों के पीछे घूमते थे, कृपया उन्हें राज्यपाल बना दें। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बोलते रहे। उन्होंने आगे कहा कि जब हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो दो महीने बाद ही मेरी पार्टी के लोग हमसे कहने लगे कि यह गड़बड़ है, इन्हें हटाओ। इसके बाद जनता ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया। मुझे हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)