Home दुनिया WHO ने खत्म की कोविड को लेकर घोषित वैश्विक स्वास्थ्य इमरजेंसी

WHO ने खत्म की कोविड को लेकर घोषित वैश्विक स्वास्थ्य इमरजेंसी

 

नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को लेकर घोषित वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त कर दिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की । संगठन ने यह भी कहा कि कोरोना को लेकर वैश्विक आपातकाल खत्म हो गया है लेकिन अभी भी यह दुनिया के सामने स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है। पिछले हफ्ते हर तीन मिनट में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई है और यह आंकड़ा सिर्फ उन मौतों का है जिनके बारे में जानकारी उपलब्ध है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस खबर का मतलब यह नहीं है कि हर कोई कोरोना को लेकर ढिलाई बरते, बल्कि इसका मतलब यह है कि इमरजेंसी मोड के अलावा अब कोरोना संक्रमण की भी आशंका है। अन्य संक्रामक रोग । प्रबंधन का ध्यान रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस नहीं कहा जा सकता है । इससे दुनिया में अब भी मौतें हो रही हैं । यह अभी भी अपना रूप बदल रहा है । नए रूपों के उभरने का खतरा है ।

यह भी पढ़ेंः-2023 की पहली तिमाही में भारत में 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट 14 फीसदी बढ़ी

डॉ. टेड्रोस ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है। यह निर्णय सावधानीपूर्वक विचार करने और डेटा के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के आधार पर लिया गया है । कोरोना पर गठित आपात समिति ने गुरुवार को 15वीं बार बैठक कर इसे वैश्विक जन स्वास्थ्य आपात की श्रेणी से हटाने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से मिले अनुभव का उपयोग पूरे देश को अपनी बेहतरी के लिए करना चाहिए ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version