Home प्रदेश स्कूल के बाहर मनचले बजा रहे थे सीटियां, पुलिस ने मुर्गा बनवाया

स्कूल के बाहर मनचले बजा रहे थे सीटियां, पुलिस ने मुर्गा बनवाया

Whistles were playing outside the school

 

फरीदाबाद: महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने स्कूल के बाहर छात्राओं को परेशान करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है। गुरुवार को दुर्गा शक्ति तथा महिला थाना एनआईटी की टीम ने स्कूल के बाहर छात्राओं पर कमेंट बाजी करते तथा सीटी बजाकर लड़कियों को परेशान करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है। सभी पांच मनचले 20-22 वर्ष के नवयुवक हैं, जिसमें कोई स्कूल का छात्र है और कोई छोटा-मोटा काम करता है।

शक्ति पीसीआर 5 की टीम स्कूल के बाहर सादी वर्दी में उपस्थित थी। इसी दौरान कुछ लडक़े गेट के बाहर बिना वजह खड़े हुए। जब लड़कियां स्कूल से बाहर आने लगी तो मनचलों ने लड़कियों को देखकर उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही इन लडक़ों ने सिटी बजाकर छात्राओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जिससे छात्राएं काफी असहज महसूस कर रही थी। दुर्गा शक्ति की टीम लड़कों द्वारा की जा रही इस हरकत को देख रही थी जिन्होंने लड़कों को मौके से काबू कर लिया।

मनचलों को महिला थाना लाया गया और उनके माता-पिता को थाने बुलाकर उनके लडक़ों द्वारा की है इस नीच हरकत के बारे में उन्हें बताया। थाना प्रभारी ने लड़कों को समझाया कि उनकी वजह से लड़कियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी वजह से लड़कियों के माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से झिझकते हैं। लड़कों द्वारा की जाने वाली इस प्रकार की छिछोरी हरकतें लड़कियों को आहत करती हैं इसलिए ध्यान रहे कि आगे से इस प्रकार की हरकतें ना करें वरना उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version