मास्क न पहनने पर प्लेन से उतरने को कहा तो महिला ने उठाया ये अजीबो-गरीब कदम

 

बेलफास्ट: लंबे समय से पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल सबसे जरूरी बन गया है, लेकिन कई लोगों को लापरवाही बरतते देखा जा सकता है। सरकार और प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैंं। कहा जाता है अशिक्षित लोग ज्यादा लापवाह और नासमझ होते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं कि पढ़े-लिखे व्यक्ति समझदार भी हों। कुछ ऐसा ही साबित कर दिया एक महिला ने, जिसने हवाई यात्रा में मास्क पहनने से मना कर दिया और जब उसे हवाई जहाज से उतारा जाने लगा तो उसने न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि एक यात्री के ऊपर खांसकर कफ थूकने की कोशिश भी की और सभी के मरने की दुआ भी कर डाली। देखें वीडियो..

https://twitter.com/LFC_blano/status/1317948341544800258

 

बता दें, ये घटना उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट की है। महिला बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एडिनबर्ग जा रहे प्लेन में बैठी थी, लेकिन जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क उठी। लोगों को बद्दुआएं देने लगी।इस बीच किसी यात्री ने ये सब कुछ अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

क्रू मेंबर से भी भिड़ी

ये महिला ईजीजेट के जहाज से सफर करने वाली थी, लेकिन प्लेन से उतारने के दौरान उसने क्रू के सदस्यों के साथ भी बदतमीजी की। वो महिला जोर जोर से चिल्लाती भी रही, ‘हर कोई मरेगा, तुम्हें पता है न।’

यह भी पढ़ें- ‘डीडीएलजे’ के फेमस डायलॉग पर काजोल ने कोरोना को लेकर किया ये मजेदार ट्वीट

गौरतलब है दुनियाभर में कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर है। इसका कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4.36 लाख कोरोना मामले आए। इससे पहले रिकॉर्ड 4.14 लाख मामले 16 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे। इस खतरनाक बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ी है। बीते दिन 6,839 लोगों की मौत हो गई। बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए। इसके बाद भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।