Featured राजनीति

जब कोई बेटी कहे सुरक्षित हूं तो लगता है सार्थक रहा शासन : मुख्यमंत्री

Yogi Adityanath addresses a public meeting

झांसी: मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर में करीब साढ़े आठ साल बाद पूजन अर्चन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो शुरू किया। उन्होंने कहा कि झांसी का जनसैलाब इस बात को प्रमाणित करता है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेंगी।

प्रदेश के अंदर सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाना, उत्तर प्रदेश के सम्मान में गौरव को पुनर्स्थापित करना और जब प्रदेश की कोई बेटी कहती है कि मैं सुरक्षित हूं तो मुझे लगता है कि मेरा शासन में रहना सार्थक हुआ है। कोरोना जैसी भीषण बीमारी में जब एक गांव का व्यक्ति 2 वक्त की रोटी की बात करते हुए भाजपा को धन्यवाद ज्ञापित करता है तब हमें लगता है कि हमारा शासन सार्थक रहा। यह बात मुख्यमंत्री ने अपने रोड शो के दौरान बात करते हुए कही।

हिजाब पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था बाबा साहब द्वारा प्रदत्त संविधान से संचालित है। लोगों की अपनी आस्था के मायने हो सकते हैं। संस्था का अपना अनुशासन होना चाहिए। संवैधानिक व्यवस्था में हम अपने व्यक्तिगत कानून और व्यवस्था को लागू न करें।

यह भी पढ़ेंः-यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के परिणाम पर यूजीसी ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि जब अवसर आएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड भी आएगा। अखिलेश के कानून हाथ में लेने वालों को पार्टी से दूर रहने के जबाब में कहा कि यह सरकार की हनक का प्रभाव है। उन्हें मालूम है कि अगर कानून हाथ में लेंगे तो प्रदेश में बच नहीं पाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन तक यह जोश बनाए रखें। रोड शो में जगह जगह उन पर पुष्प वर्षा की गई। तो लोगों ने उनके सम्मान में जमकर नारेबाजी की। राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी के नारों से पूरा झांसी गुंजायमान हो उठा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)