हेल्थ

क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जिसकी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है मांग

oxygen-1

नई दिल्लीः देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट बना हुआ है इस संकट को कम करने के लिए लगातार प्रयास हो रहें हैं, बावजूद इसके कई अस्पतालो में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी नही हो पा रही है। सांस की तकलीफ वाले कोरोना मरीजों के लिये उनके परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर ढोते भी नजर आ रहे है, लेकिन इन सबके बीच मरीजों की जान बचाने वाली एक और मशीन चर्चा में हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाली यह मशीन मरीजों के लिये किसी संजीवनी से कम नही खासकर जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था नहीं है, वहां के लिये और होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिये यह मशीन एक बड़ा विकल्प है। हालांकि अभी देश में इस मशीन को कुछ ही कंपनियां बना रही हैं।

क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिखने में एक पोर्टेबल ट्राली की तरह हो सकता है, एक कम्प्यूटर को आकार का हो सकता है या वाटर प्यूरीफायर की तरह दिखता है, कंपनियां इसे अलग-अलग मॉडल में तैयार करती है, ये एक तरह से पोर्टेबल मशीन है, जो घर या बाहर की सामान्य हवा से ऑक्सीजन जेनरेट करती है, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है, जहां लिक्विड ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल करने की सुविधा न हो या फिर ऐसा करना खतरनाक हो, जैसे, बहुत सारे छोटे अस्पतालों या नर्सिंग होम या छोटे क्लीनिक में कोरोना के मामलों में यह होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिये बहुत मददगार है।

यह भी पढ़ेंः-टेलीविजन कलाकार मोहित और अदिति बनें माता-पिता, बेटे की पहली तस्वीर की शेयर

कैसे ऑक्सीजन जेनरेट करता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांस की तकलीफ वाले मरीजों के लिये घर या बाहर की हवा से ऑक्सीजन जनरेट करता है। कंसंट्रेटर प्रेशर स्विंग एब्जॉर्प्शन तकनीकि का इस्तेमाल करते है, जैसा कि हम जानते है, वायूमंडल में 78 फीसदी हिस्सा नाइट्रोजन और शेष हिस्से में अन्य गैसेस हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस सामान्य हवा से नाइट्रोजन को अलग करता है और ऑक्सीजन की अधिकतम मात्रा वाले गैस को बाहर निकालता है, एक ट्यूब के जरिये इसका इस्तेमाल मरीज सांस लेने में करते हैं।