दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, 19 साल की मौमिता का दो बच्चों की मां पर आया दिल

moushumi-married-moumita

moushumi-married-moumita

कोलकाताः देश में समलैंगिक अधिकारों को लेकर एक ओर जहां बहस चल रही है। वहीं कोलकाता सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) का गवाह बनी। यहां पर दो युवतियां मौसमी और मौमिता (moushumi married moumita) एक मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी रचाई। हालांकि, मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार ने रविवार की आधी रात भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी की, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

19 साल की मौमिता जहां पीले रंग की पंजाबी और टॉप पहनकर शादी करने मंदिर पहुंची। वहीं 25 साल की मौसमी लाल बनारसी में दुल्हन बनकर उनका इंतजार कर रही थी। दंपति ने मीडिया को बताया कि दत्ता पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं। दत्ता का कहना है कि उसका पति उसे रोज मारता-पीटता था, इसलिए वह पति से अलग हो गई। मेरे भी दो बच्चे हैं और उनकी जिम्मेदारी मेरी है।

ये भी पढ़ें..Karnataka में सत्ता को लेकर खींचतान शुरू, मंत्री का दावा- कोई फॉर्मूला तय नहीं, 5 साल तक CM रहेंगे सिद्धारमैया

मौमिता और मौसम (कपल) ने (moushumi married moumita) बताया कि सोशल मीडिया इस्टाग्राम के जरिए दोनों एक-दूसरे के नजदीक आई थी। दोनों नियमित रूप से एक दूसरे से फोन और फेसबुक पर बात करने लगी। फिर एक दिन अचानक मौमिता ने मौसमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, तो मौमिता अपनी इच्छा से साथी (मौसमी ) के बच्चों को स्वीकार कर लिया।

moushumi-married-moumita

इससे पहले सुचंद्रा और श्री ने की थी शादी

बता दें कि दोनों वर्तमान में उत्तरी कोलकाता में एक किराए के आवास में रह रहे हैं, और समान-सेक्स विवाह के बारे में विकास से अवगत हैं। मौमिता ने सुप्रीम कोर्ट से एक अनुकूल फैसले की उम्मीद करते हुए कहा कि परिणाम जो भी हो, वह हमेशा मौसमी के साथ रहेंगी।

उन्होंने दावा किया कि भले ही अदालत समान-लिंग विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देती है, लेकिन कोई भी नियम उन्हें एक साथ रहने से नहीं रोकता है। इससे पहले भी ऐसी कई शादियां कोलकाता में हो चुकी हैं। सुचंद्रा और श्री दोनों, जो वर्षों से एक साथ खुशी से रह रहे हैं, अब शहर में एलजीबीटीक्यू अधिकारों के आंदोलन के लोकप्रिय चेहरे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)