Plus

Image Source: Google

पिछले साल नथिंग ने अपना Nathing Phone लांच किया था

Image Source: Google

 

और अब नथिंग फोन 2 भी लांच हो चूका है, तो आईये जानते हैं  इसकी खासियत

Image Source: Google

 

नथिंग फ़ोन 2 का डिजाइन पहले वाले से थोड़ा अलग है.

Image Source: Google

 

इसमें 6.7 इंट की डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1080-2412 पिक्सल है।

Image Source: Google

 

फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो कि बहुत फास्ट काम करता है.

Image Source: Google

 

इसमें मेन कैमरा 50 MP+ 50 MP का है, एक सोनी IMX890 और दूसरा सैमसंग JN1 सेंसर है।

Image Source: Google

 

नथिंग 2 में 4700mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे 45W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: Google

 

अब इसकी कीमत की बात करें तो इसे 3 वेरियंट में लांच किया गया है.

Image Source: Google

 

8GB रैम और 128GB स्टोरेज - 44,999 रुपये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज - 49,999 रुपये 12GB रैम 512GB स्टोरेज - 54,999 रुपये