नीता अंबानी अपने महंगे शौक के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं.
उनके पास एक से बढ़कर एक कीमती सामान है.
नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन भी है.
उनके पास जो फ़ोन है उसका नाम फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 है.
इस फ़ोन में डायमंड के साथ साथ पिंक डायमंड भी लगे हुए है.
इसके साथ ही ये iPhone शुद्ध सोने का है.
जिसे नीता अंबानी ने खास अपने लिए कस्टमाइज़ करवाया था.
इस वजह से नीता अंबानी के इस फ़ोन की कीमत 395 करोड़ रूपए है.
ये फ़ोन नीता अंबानी ने 2004 में लिया था.