Covid19 Omicron Variant अब BF.7 का इंडिया पर प्रभाव चीन जितना गंभीर नहीं? जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट

image source google

इंडिया में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के केस मिलने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं।

image source google

image source google

BF.7 वैरिएंट के कारण इंडिया में नई लहर की कितनी बढ़ने की संभावना है, इस बारे में एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों का क्या कहना है?

चीन की स्थिति को देखते हुए ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 पूरी दुनिया के लिए परेशानी का विषय बन गया है।

image-source-google

BF.7 वेरिएंट जैसे जेनेटिक्स वाला वैरिएंट फरवरी 2021 के बाद से लगभग 90 और देशों में सामने आ चुका है।

image-source-google

आपको बता दें यह ओमिक्रॉन के बीए.5 सब-वैरिएंट ग्रुप का ही एक हिस्सा है।

image-source-google

इंडिया में कुछ समय में ओमिक्रॉन के विभिन्न सब-वैरिएंट सामने आये है इसलिए यह कहा जा सकता है कि BF.7 भी खतरनाक नहीं होगी।

image-source-google

इंडिया में इसका बहुत अधिक प्रभाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि

image-source-google

इंडिया की अधिकांश आबादी के पास डबल इम्यूनिटी है। नेचुरल इम्यूनिटी और वैक्सीन से डेवलप की गई है।

image-source-google