कौन हैं 9 साल के अभिनव अरोड़ा, पढ़ाई के साथ कथावाचन से हुए पॉपुलर

Image: Google

आपको बता दें इस बच्चे का नाम अभिनव अरोड़ा है जो एक कथावाचक हैं और चौंकाने वाली यह है कि वे अभी सिर्फ 9 सालके है।

Image: Google

9 साल के बच्चे को भक्ति में लीन ऐसे प्रवचन करते देख कई लोगों के मन में एक सवाल आता है कि वह इस उम्र में अपनी पढ़ाई के साथ ये कैसे कर लेते हैं। 

Image: Google

एक इंटरव्यू के में अभिनव ने बताया था कि वे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और अपनी 'शिक्षा को बैलेंस कर लेते है। 

Image: Google

अभिनव अरोरा ने आगे कहा कि 'राम जी, श्री कृष्ण और अर्जुन जी ने भी गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त की थी, इसलिए मेरा मन भी करता है कि मैं भी गुरुकुल से ही अपनी  शिक्षा पूर्ण करूं'। 

Image: Google

 क्लास में पहले मेरे साथ कोई बैठता नहीं था, कि ये राधे-राधे करता है, श्री राम करता है। लेकिन अब जय अब सारे स्कूल के बच्चे और टीचर मुझे राधे राधे कहते हैं। 

Image: Google

Youtube और Instagram पर वायरल हो रहे अभिनव ने अपने दिनचर्य को भी साझा करते हुए बताया कि मैं सुबह 3:30 बजे उठता हूं। ब्रह्म मुहूर्त में माला जाप करके, 4 बजे पूजा करता हूँ। 

Image: Google

साथ ही अभिनव को पूजा करने में 2 घंटे लग जाते हैं और फिर 6:30 बजे वे तुलसी पूजा करके परिक्रमा करते है। 

Image: Google

उसके बाद अभिनव फिर बाल गोपाल को भोग लगाकर 7:30 बजे स्कूल के लिए चले जाते हैं। 

Image: Google

आपको बता दें अभिनव अरोड़ा विख्यात लेखक एवं टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के पुत्र हैं। अब देश- विदेश में अभिनव के लाखों प्रशंसक हैं। 

Image: Google