प्रदेश हरियाणा

जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मंगलवार से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

हिसार: भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। दो दिन बाद प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी संभावित है, जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट होगी।

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने सोमवार को बताया कि हरियाणा में 15 मार्च से लगातार दिन के तापमान में सामान्य से पांच से सात डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है परंतु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बना हुआ है। बढ़ते तापमान के चलते नौ व 10 अप्रैल इस सीजन के अब तक के सबसे गर्म दिन रहे।

विश्वविद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में 42.9 डिग्री सैल्सियस तथा 10 अप्रैल को 41.4 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इतनी अधिक गर्मी पड़ने का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का प्रभाव न होना तथा राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से खुश्क व गर्म पश्चिमी हवायों का चलना है।

यह भी पढ़ेंः-गोरखनाथ मंदिर मामलाः कोर्ट ने एटीएस की अर्जी को किया स्वीकार,...

डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से 11 अप्रैल के बाद हल्की राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान 12 अप्रैल से हवाओं में बदलाव पश्चिमी से पूर्वी होने की संभावना है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 13 व 14 अप्रैल को आंशिक बादलवाई तथा 13 अप्रैल देर रात्रि को उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। इससे राज्य में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल के दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद 15 अप्रैल से राज्य में फिर से मौसम गर्म व खुश्क संभावित है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के दृष्टिगत किसानों को कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार अपने कृषि कार्य कर लेने चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)