Home फीचर्ड MP में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

MP में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

 

Weather update Alert of heavy rain in these 16 districts

भोपाल: देश के अलग-अलग हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश में भी 15 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, रीवा और सागर संभाग के जिलों में 15 से 17 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश में ठंडक बढ़ जाएगी।

शनिवार को रहा सबसे कम तापमान

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा शनिवार को जानकारी दी गई है कि वर्तमान में देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इसकी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण कहीं-कहीं बादल छाने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से दिन के तापमान में गिरावट होने लगेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार से भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। उधर शनिवार को प्रदेश में सबसे कम 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान बैतूल में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-बदमाशों ने कारोबारी की बेटी को बनाया बंधक, लूटे 12 लाख रुपये

दिन के तापमान में हो रही गिरावट

वरिष्ठ मौसम विज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिन के समय हवा का रुख दक्षिणी एवं रात के समय हवा का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो रहा था। इस वजह से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ था, लेकिन रात का तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ था। वर्तमान में अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से बादल छाने लगे हैं। बादलों के कारण अब दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है, लेकिन रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। साथ ही रविवार से भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version