प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Weather: यूपी में फिर मौसम बदलेगा करवट, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

today-weather-report
today-weather-report-update लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में तेजी से बढ़ रहे तापमान के चलते गर्मी सताने लगी है। दो दिनों में सुबह से तेज धूप निकलने से लोग गर्मी को लेकर परेशान दिखने लगे हैं। इस बीच मौसम में एक बार फिर बदलाव होने के आसार बने हैं। मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल माह की शुरुआत में मौसम बदल सकता है और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक और दो अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है जिससे लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। तेज बारिश के कारण तापमान गिरने का असर पांच अप्रैल तक बना रहेगा। मौसम केन्द्र के मुताबिक बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों में वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और आगरा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रयागराज, झांसी और आगरा सबसे गर्म रहने वाले हैं। बरेली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा। ये भी पढ़ें..हिमाचल में बनेगा इन्वेस्टमेंट ब्यूरो, औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए... लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिन बाद जब मौसम में बदलाव होगा और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और एक बार फिर तेज हवाएं भी चलेंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक और दो अप्रैल को मौसम का मिजाज बदलने से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)