प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ होगी जोरदार बारिश !

जयपुरः राजस्थान में शुक्रवार की भीषण गर्मी ने आमजन को खूब सताया, लेकिन शनिवार को प्रदेश वासियों को गर्मी के सितम से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। राजस्थान में शनिवार शाम से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 मई शुरू होने वाले नौतपा से पहले गर्मी का असर थोड़ा कम रहेगा।जयपुर मौसम केंद्र केंद्र के मुताबिक शनिवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और हीट वेव से राहत मिलेगी। राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ भी चलने की आशंका है।

ये भी पढ़ें..Ramban: खूनी नाला स्थित टनल के मलबे से चार शव बरामद, 5 जिंदगियों की तलाश जारी

प्रदेश में भीषण गर्मी का असर कायम है। लू चलने के साथ ही गर्मी के असर से शहर में सन्नाटा पसरा रहता है। तेज गर्मी से आमजन को भी काफी परेशानी हो रही है। प्रदेश में शनिवार शाम से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकेगी। पश्चिमी विक्षोभ गर्मी के असर को कम करेगा। जयपुर समेत 10 जिलों में बादल छाए रहने, आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार शाम से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 मई को शुरू होने वाले नौतपा से पहले गर्मी का असर थोड़ा कम रहेगा।

जानें कहा कितना तापमान

प्रदेश के अजमेर में 43.6, भीलवाड़ा में 44.4, वनस्थली में 46.2, अलवर में 45.3, जयपुर में 44.6, पिलानी में 46.7, सीकर में 44, कोटा में 45.9, बूंदी में 46.2, चित्तौड़गढ़ में 46, डबोक में 42, बाड़मेर में 44.7, पाली में 45.6, जैसलमेर में 45.2, जोधपुर में 43.4, फलौदी में 45.4, बीकानेर में 46.4, चूरू में 46.4, श्रीगंगानगर में 45.6, धौलपुर में 47.8, नागौर में 45.8, टोंक में 44, बारां में 46.7, डूंगरपुर में 42.2, हनुमानगढ़ में 46.2, जालोर में 44.1, सिरोही में 42.5, सवाई माधोपुर में 46.3, करौली में 47.1, बांसवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…