Home उत्तर प्रदेश Weather update: पश्चिमी हवाओं ने 43 डिग्री पहुंचाया पारा, जल्द राहत के...

Weather update: पश्चिमी हवाओं ने 43 डिग्री पहुंचाया पारा, जल्द राहत के आसार

कानपुरः चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कमजोर पड़ने और पछुआ हवाओं के चलने से दिन-ब-दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन बादलों की आवाजाही से लोगों को तेज गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

कम दिख रहा लू का प्रकोप

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने मौसम की जानकारी (Weather update) देते हुए बताया कि चक्रवात बिपारजॉय एक बार फिर कमजोर होकर अति प्रचंड चक्रवात में बदल गया है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है और इसका संक्रमण निचले स्तरों पर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में तापमान में वृद्धि के बावजूद आसमान में बादल छाए हुए हैं और लू का प्रकोप कम दिखा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में 25 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या, ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन

डॉ. पांडेय ने बताया कि अधिकतम तापमान 43.0 और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 47 और दोपहर में सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत रही। हवा की दिशा 7.6 किमी प्रति घंटे की औसत गति के साथ उत्तर-पश्चिम थी। पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण 16 जून को धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

बिपरजोय पर बैठक

उधर तूफान (Cyclone Biperjoy) के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 12 टीमों को तैनात किया है। आपात स्थिति के लिए 15 टीमों को तैयार रखा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिपर्जोय के कारण हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में बिपार्जॉय की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशील जगहों से लोगों को निकालने को कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version