Home प्रदेश हिमाचल प्रदेश Weather Update : सर्दी का सितम, भारी बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान, माइनस...

Weather Update : सर्दी का सितम, भारी बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान, माइनस में पहुंचा कई जिलों का पारा

weather-update-heavy-snowfall-predicted

Himachal Weather Update , शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall) के बाद सर्दी का सितम बढ़ गया है। राज्य में तापमान में काफी गिरावट आई है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई है। 12 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ी और मध्यवर्ती इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। खासकर राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इससे राज्य में ठंडी हवाओं का असर और बढ़ने की संभावना है।

Weather Update: मौसम विभाग का येलो अलर्ट, घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 11 और 13 से 16 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शीतलहर (Cold Wave) से राहत मिलने की संभावना नहीं है। एक और दो दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है। सोमवार शाम को शिमला के कुफरी, मनाली, कोकसर और कल्पा में हल्की बर्फबारी हुई। इससे पहले रविवार को भी इन इलाकों में बर्फबारी हुई थी, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ है और धूप खिली है।

Weather Update: छह जिलों के 14 शहरों में माइनस में तापमान

प्रदेश में ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छह जिलों के 14 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। इसमें ऊंचे पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाके भी शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर तापमान माइनस में पहुंच गया है तो कई जगहों पर शून्य के करीब पहुंच गया है। ऊना, बरठीं और हमीरपुर जैसे निचले इलाके राजधानी शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति जिले के ताबो में -12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिले के कुकुमसेरी में -8.1 डिग्री, समधो में -7.9 डिग्री और सिओबाग में -2.5 डिग्री, किन्नौर जिले के कल्पा में -5.4 डिग्री, रिकांग पियो में -1.8 डिग्री, बजुआरा में -1.6 डिग्री, कुल्लू जिले के मनाली में -2.8 डिग्री, भुंतर में -1.4 डिग्री, चंबा जिले के भरमौर में -1.7 डिग्री, -3.4 डिग्री और -2.2 डिग्री में क्रमश: शिमला जिले के नारकंडा और कुफरी में -0.7 डिग्री, बिलासपुर के बरठीं में -0.7 डिग्री, सोलन में -0.6 डिग्री, पालमपुर में शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 0.2 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री, हमीरपुर में 0.6 डिग्री, चंबा और शिमला में 1 डिग्री, मंडी में 1.5 डिग्री, कांगड़ा में 2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 2.1 डिग्री, बिलासपुर में 3.7 डिग्री, धौला कुआं में 3.8 डिग्री और धर्मशाला में 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Weather Update: बर्फबारी के कारण हिल स्टेशनों में पर्यटकों की आमद बढ़ी

राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी, मनाली आदि में बर्फबारी (Snowfall) के कारण पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई हैं। इन शहरों में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। दूसरे राज्यों से पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और होटल व्यवसायियों के अनुसार बर्फबारी के कारण पर्यटक आने वाले दिनों, खासकर क्रिसमस और नए साल के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Diljit Dosanjh पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

बता दें कि पिछले कुछ सालों से शिमला में बर्फबारी कम होने के कारण पर्यटकों को निराशा हो रही थी। इस बार करीब 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बर्फबारी होना यहां के पर्यटन के लिए अच्छी बात है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version