Home दिल्ली Weather Updates: जमीन से आसमान तक कोहरे का कोहराम, कई ट्रेनें रद्द...

Weather Updates: जमीन से आसमान तक कोहरे का कोहराम, कई ट्रेनें रद्द , उड़ानों पर भी पड़ा असर

Weather Updates, नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर बसों, ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं । वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार तक सुबह बेहद घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मान तो बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यूपी-बिहार समेत कई राज्य कोहरे की चपेट में

राज्यों के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड में घना कोहरा छाया हुआ है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। इन सभी राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली-एनसीआर में पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और उत्तर प्रदेश के लखनऊ और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..Weather Update: कोहरे और बर्फबारी से ढकी कश्मीर घाटी, चिल्लेकलां की खून जमा देने वाली ठंड

दिल्ली का AQI 450 के पार

गौरतलब है कि मंगलवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के पास सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विजिबिलिटी महज 50 मीटर थी। इससे उड़ानें प्रभावित हुईं। इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह दिल्ली का AQI 450 दर्ज किया गया।

Weather- Updates

इन राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। कोहरे के कारण मंगलवार को मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार बमुश्किल 20 किलोमीटर प्रति घंटा थीष। दिल्ली पहुंचने वाली 12 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। 14 ट्रेनें कई घंटों की देरी से दिल्ली पहुंचीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version