Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से हाहाकार, राजस्थान में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान

11
weather-update-50-degree-temperature-in-phalodi-rajasthan

Weather Update , नई दिल्लीः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके चलते कई जगहों पर पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है। पहाड़ी इलाकों को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर पारा 40 डिग्री से ऊपर है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान और असम के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही। मध्य प्रदेश और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हरियाणा और विदर्भ में लू की स्थिति बनी रही।

Weather Update: राजस्थान के फलौदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान 

पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में सबसे अधिक तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया।  बता दें कि साल 2016 में 15 मई को अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केंद्र ने बताया कि जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 46.9 डिग्री, गंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.8 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर, राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को तापमान बढ़ा हुआ रहा।

ये भी पढ़ेंः- MP Weather Update: नौतपा शुरू होते ही रेड अलर्ट जारी, 9 दिनों तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी

वहीं विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले चार-पांच दिनों में लू से भीषण लू चलने की आशंका है। , हिमाचल प्रदेश, उत्तर राज्य के विभिन्न स्थानों, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में लू चलने की संभावना है।

Weather Update: डॉक्टरों ने दी ये सलाह

इस बीच, डॉक्टरों का कहना है कि भीषण गर्मी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करती है। सामान्यतः शरीर का तापमान 37 डिग्री होता है। 40 डिग्री से ऊपर जाने पर लू लग सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए धूप में बाहर जाने से बचें और जितना हो सके उतना पानी पिएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)