भोपाल: मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इससे मध्य प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। वहीं महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एकबार फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 11 मार्च से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छा सकते हैं। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर सक्रिय है। इस सिस्टम के प्रभाव से पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इससे हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। इस सिस्टम के उत्तर भारत से आगे बढ़ने पर एक बार फिर हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा। इससे आठ मार्च से दस मार्च तक तीन दिन तापमान में गिरावट होने लगेगी। इसी क्रम में रविवार को न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा। उधर सोमवार से फिर दिन-रात के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने लगेगी।
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवातीय गतिविधि जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय है। उत्तर में पछुवा हवा के बीच एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके साथ ही केरल के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। जिससे 9 मार्च को पश्चिमि विक्षोभ की वजह से फिर मौसम बदलेगा। वहीं 11-12 मार्च को भोपाल समेत कई जिलों में बादल छा सकते हैं। इस दौरान भोपाल समेत कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः-हैप्पी बर्थडेः अनुपम खेर के लिए मील का पत्थर साबित हुई फिल्म ‘सारांश’
जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मध्य प्रदेश के भोपाल समेत कुल 21 स्थानों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते प्रदेश की फिजा में ठंडक घुलने के आसार बन रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में धूल भरी हवाएं जरूर देखने को मिली हैं। अगले चौबीस घंटे में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।