Home फीचर्ड Weather Alert: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के चलते येलो अलर्ट जारी, 7...

Weather Alert: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के चलते येलो अलर्ट जारी, 7 लोगों की जा चुकी है जान

rajasthan-flood-heavy-rainfall

जयपुरः चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट (Yellow alert in Rajasthan) जारी किया गया। बिपरजॉय ने राज्य में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से कहर बरपा रखा है। राजस्थान में भारी बारिश से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को जहां टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालवाड़, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, धौलपुर और झालावाड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

24 घंटों 12 इंच तक दर्ज की गई बारिश

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई, वहीं जालौर, बाड़मेर, सिरोही और पाली में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भरतपुर व कोटा संभाग में मंगलवार तक बिपरजॉय का असर बना रहेगा। केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात आगे कमजोर होगा, और यह ज्यादा दबाव से कम दबाव वाले क्षेत्रों में परिवर्तित (Yellow alert in Rajasthan) हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..Dhanbad: ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ के डॉन प्रिंस के 10 गुर्गे गिरफ्तार, रंगदारी के पैसों के लेन-देन में थी अहम भूमिका

सुरवा बांध टूटने से बाढ़ जैसे हालात

चक्रवात के कारण जालोर में सर्वाधिक वर्षा हुई। पिछले 36 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं रेलवे ने जोधपुर से जालोर जाने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन सोमवार तक रद्द कर दिया है। हाल ही में बने नए जिले सांचौर में भी 17 जून से लगातार भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों ने कहा है कि नर्मदा लिफ्ट नहर और सुरवा बांध के टूटने के कारण सांचोर के बीस गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version