Home जम्मू कश्मीर जम्मूः पाकिस्तान की नापाक हरकत, ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप...

जम्मूः पाकिस्तान की नापाक हरकत, ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप बरामद

जम्मूः सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम पर दिया है। दरअसल पाकिस्तान की ओर से उड़े ड्रोन ने शनिवार देर रात को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में हथियारों की खेल गिराई गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ड्रोन से गिराए गए पैकेट में एक एके असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक टेलीस्कोप मिला है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मकवाल सेक्टर के गांव अलोरा गणेश चक्क में शनिवार देर रात को एक मोटर साइकिल सवार ने सड़क किनारे झाड़ियों में आसमान से हथियार का एक पैकेट गिरता हुआ देखा। उसने तुरन्त इसकी जानकारी सौहांजना पुलिस चौकी में जाकर दी।

ये भी पढ़ें..अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन

सूचना मिलते ही एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, एसपी सिटी साउथ दीपक ढिगरा, एसएचओ सतवारी दीपक जसोरिया और चौकी प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। इसी बीच बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। पैकेट के ऊपर पीले रंग का लिफाफा चढ़ा हुआ था। उस पैकेट के अंदर एक एके असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 30 राउंड और एक टेलिस्कोप शामिल था। पैकेट बरामद होने के बाद पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो आज यानि रविवार को भी जारी है।

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों में हुई वृद्धि

पिछले एक साल में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि हुई है जो सीमा की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है। सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल में अलग-अलग स्थानों पर दो ड्रोन मार गिराए और राइफल, विस्फोटक, बम और मादक पदार्थ समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस साल जून में जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर ड्रोन द्वारा दो बम गिराए जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version