Home फीचर्ड सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में निधन से मनोरंजन जगत में...

सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर

मुंबईः सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन से देशभर में शोक की लहर है। इस हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई। हर कोई इस दुर्घटना से दुखी है। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिये सीडीएस रावत व अन्य फौजी ऑफिसर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। ओम शांति।

अभिनेता सलमान खान ने लिखा, सुनकर बहुत दुख हुआ कि इस दर्दनाक क्रैश में हमने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य आर्मी अफसरों को खो दिया। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखा कि जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है। इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है। मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। मैं उनके परिवार के दुख में शामिल हूं।

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था। जय हिंद।

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर लिखा, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं। मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के शोक में देश के साथ हूं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ओमशांति! इन सब के अलावा मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, यामी गौतम सहित अन्य ने भी सोशल मीडिया के जरिये गहरा शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version