Home देश Himachal: हिमाचल में उफान पर नदियां व नाले, पौंग डैम से छोड़ा...

Himachal: हिमाचल में उफान पर नदियां व नाले, पौंग डैम से छोड़ा गया पानी

pong-dam

धर्मशाला: प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां, नाले और खड्डे उफान पर हैं। मंडी जिले के पंडोह बांध से ब्यास का पानी छोड़े जाने के कारण कांगड़ा जिले के पौंग जलाशय (Pong Dam) का जलस्तर भी बढ़ गया है। इसके चलते रविवार शाम को बीबीएमबी प्रशासन की ओर से पौंग बांध से पानी छोड़ा गया।

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि पौंग (Pong Dam) के बहाव क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों के लोगों से ब्यास नदी के पास न जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पौंग (Pong Dam) के बहाव क्षेत्र के आसपास अगर कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या आपदा से निपटने के लिए लोग सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और ऐसी कोई भी बात शेयर न करें जो डर पैदा करती हो। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को तुरंत स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को सूचित करना चाहिए या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 और मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Himachal News: हिमाचल में फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जताई ये संभावना

बड़ा भंगाल में फंसे भेड़पालकों तक पहुंचाई राशन किट

कांगड़ा जिले के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में फंसे भेड़पालकों को जिला प्रशासन ने राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन भारी बारिश से प्रभावित हर वर्ग को सहायता प्रदान करने का पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को बड़ा भंगाल के रास्ते में कुछ भेड़पालकों के फंसे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेड़पालकों को राशन मुहैया कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version