छत्तीसगढ़ करियर

स्वामी आत्मानंद स्कूल में भरा बारिश का पानी, निकले सांप, बरामदे में हुई पढ़ाई

school-water-min

रायपुर: धमतरी शहर के बठेना वार्ड में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है। यहां बारिश का पानी (rain water) स्कूल के कमरों तक भर गया है। ऐसी स्थिति में छात्रों को स्कूल के अतिरिक्त कमरों, बरामदों और स्टोर रूम में बैठकर कुछ घंटे पढ़ाई कराई गई। उसके बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

शिक्षण सत्र शुरू होने के पूर्व स्कूलों में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश जारी किया जाता है। इसके बावजूद भी उच्चाधिकारियों के आदेश का संस्था प्रमुख ध्यान नहीं देते यही कारण है कि बारिश होते ही समस्याएं सामने आने लगी हैं। बठेना वार्ड में स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां एलकेजी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जहां लगभग 700 छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें..MP: अब ‘चुनाव’ एप पर पा सकेंगे निर्वाचन से जुड़ी सारी...

बुधवार देर रात हुई तेज बारिश से यहां के नौ कमरों में पानी (rain water) भर गया। यहां कक्ष क्रमांक दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 11 व 13 में भर गया पानी (rain water), जो सुबह नहीं निकल पाया है। ऐसे में स्कूली छात्र छात्राओं को स्टोर रूम या अन्य कक्षा में बैठाकर पढ़ाई करवानी पड़ी। स्कूल के द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में भी बच्चों को स्कूल से जल्दी छुट्टी देने की सूचना प्रसारित कर दी गई। पालक सुबह 10 बजे से यहां बच्चों को लेने पहुंचते रहे।

हर साल की समस्या -

बठेना वार्ड के स्कूल में बारिश के दिनों में पानी (rain water) भर जाना आम बात है, लेकिन इस साल बिना किसी व्यापक तैयारी के शाला परिसर के मध्य में कई ट्रिप, मुरूम, बजरी, रेत को डंप कर दिया गया है। जिससे बारिश का पानी शाला परिसर में न भर करके सीधे कक्ष के अंदर भर गया। ऐसे में स्कूली छात्र- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ कक्ष में तो सर्प भी घुस आए थे, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।

व्यवस्था में हो सुधार -

बच्चों के पालक देवेंद्र कुमार वर्मा, परमेश वर्मा, तीरथ राम साहू, देवेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूलों में व्याप्त खामियों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान ही व्यवस्थित कर लिया जाना चाहिए। स्कूल खुलने के बाद इस तरह की समस्याएं आ रही हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। दिनेश कुमार सरशीहा, तेजेंद्र कुमार साहू, गोविंद वर्मा ने कहा कि शाला खुलने की पूर्व की गई तैयारियों की पोल पहली बारिश नहीं खोल कर रख दी है। बिना दूरदर्शिता के इस तरह शाला परिसर को पाट दिया गया, इसके कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। शाला के प्राचार्य एनपांडे ने बताया कि स्कूल में निचली बस्ती होने के कारण पानी भर जाता है पानी भरने के कारण कक्षा के संचालन में परेशानी आ रही है, निकासी के लिए निगम में सूचना दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)