Home उत्तराखंड उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी , लोगों को दी गई सतर्क...

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी , लोगों को दी गई सतर्क रहने की सलाह

uttrakhand-weather-update

Uttrakhand Weather Update: मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी 

वहीं मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 15 और 16 जुलाई को उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों नैना, चंपारण, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 17 और 18 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

लोगों के दी अलर्ट रहने की सलाह

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, चार-पांच दिनों में उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है, इसके मद्देनजर प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि जान–माल का नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें:  MP Weather Update: भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

बता दें, नौ जुलाई को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में भारी बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का भरोसा देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version