प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

लखनऊ से दिल्ली-मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में 16 अगस्त तक वेटिंग, जानें अपने ट्रेन का हाल

train

लखनऊः रक्षाबंधन के त्योहार बाद अब लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को अब तत्काल कोटे के टिकटों का ही सहारा है। रेलवे आरक्षण व्यवस्था के मुताबिक, रक्षाबंधन के बाद वापसी के लिए 14, 15 और 16 अगस्त तक लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है। दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल के स्लीपर में 14, 15 और 16 अगस्त करीब 90, 105, 222 वेटिंग और थर्ड एसी में 26, 42, 85 वेटिंग है। एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 14 ,15 अगस्त को करीब 25 और 55 वेटिंग है।

सोमवार को वेटिंग का मिलना बंद हो गया है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में भी वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में 110 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 28 वेटिंग पहुंच गई है। इसी तरह से 14, 15 और 16 अगस्त को लखनऊ होकर मुम्बई जाने वाली गोरखपुर-एलटीटी के स्लीपर में करीब 93, 65 व 18 वेटिंग और थर्ड एसी में 30, 22 व 17 वेटिंग है।

ये भी पढ़ें..Har Ghar Tiranga: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर...

पुष्पक के स्लीपर में लगभग 325, 220 व 195 वेटिंग, थर्ड एसी में 46, 36 व 34 वेटिंग चल रही है। कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में लगभग 115, 102 व 95 वेटिंग थर्ड एसी में 30, 25 व 23 वेटिंग है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रक्षाबंधन बाद रविवार से लोगों की वापसी शुरू हो जाएगी। लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। यात्रियों के पास अब तत्काल कोटे के टिकटों का ही सहारा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…