Featured दुनिया

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव को मतदान जारी, शाम 6 बजे के बाद घोषित होगा परिणाम

australia-min

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। सत्तारूढ़ लिबरल-नेशनल गठबंधन और विपक्षी लेबर पार्टी के बीच बराबर की टक्कर है। नई सरकार बनाने के लिए दोनों को बहुमत हासिल करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग (एईसी) ने बताया कि 8 लाख से अधिक ऑस्ट्रेलियाई मतदाता मतदान देने के अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश भर के 7,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है।

मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। बहुमत की सरकार बनाने के लिए, गठबंधन और लेबर को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 151 में से कम से कम 76 सीटें जीतनी होगी। एक पोल की मानें तो 36 प्रतिशत मतदाताओं ने लेबर को वोट देने की बात कही है, जबकि 35 प्रतिशत मतदाता गठबंधन के साथ हैं।

ये भी पढ़ें..महंगाई की मारः फिर बढ़े CNG की दाम, छह दिन में...

अगर लेबर और गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रहे, तो चुनाव परिणाम ‘त्रिशंकु संसद’ घोषित किया जाएगा। 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी ऑस्ट्रेलियाई मतदाताओं के लिए चुनाव में मतदान करना अनिवार्य है। एईसी के अनुसार, 17.2 लाख से अधिक लोगों ने इस साल मतदान के लिए नामांकन किया है। मतदाताओं के लिए कुछ प्रमुख मुद्दे हैं, जिसमें अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…