Home फीचर्ड विवेक रंजन अग्निहोत्री ने Kangana Ranaut की फ़िल्म ‘Emergency’ का किया समर्थन

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने Kangana Ranaut की फ़िल्म ‘Emergency’ का किया समर्थन

kangna-ranaut

Mumbai: कंगना रनौत Kangana Ranaut की फिल्म “इमरजेंसी” रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई है। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सेंसर सर्टिफिकेट हासिल करने में समस्याएं आने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया।

रिलीज से पहले विवादों से घिरी फिल्म  

बता दें, फिल्म ‘Emergency’ का निर्देशन और निर्माण कंगना Kangana Ranaut रनौत ने किया है, जो इसमें इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं। फिल्म के रिलीज में देरी से सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने मिल रही है, जिसमें लोगों ने फिल्म प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री को गलत तरीके से दोषी ठहराया है, जो कभी केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य थे, लेकिन यह साफ़ करना ज़रूरी है कि, विवेक रंजन अग्निहोत्री Vivek Ranjan Agnihotri का CBFC से अब कोई जुड़ाव नहीं है, क्योंकि उन्होंने 4 साल पहले बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें, वो लंबे समय से CBFC में किसी भी जिम्मेदार पद पर नहीं हैं। उसके बाद भी, सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से सोच रहे हैं कि, अग्निहोत्री ‘इमरजेंसी’ की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिसकी वजह से उनके खिलाफ अनुचित आरोप लगाए जा रहे हैं।

विवेक रंजन ने किया फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ का समर्थन 

गौरतलब है कि, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हमेशा कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ का समर्थन किया है। असल में, वह रिलीज़ की तारीख़ घोषित होने से पहले ही ट्वीट करके फ़िल्म के बारे में तारीफ करने वाले पहले कुछ लोगों में से एक थे। दरअसल, उन्हें यह प्रोजेक्ट एक साल से ज्यादा समय से पसंद है, साथ ही उन्होंने फिल्म के विचार और डायरेक्शन के अलावा इंदिरा गांधी Indira Gandhi की भूमिका निभाने वाली लीड एक्ट्रेस के रूप में कंगना रनौत के काम की भी तारीफ की है।

ये भी पढ़ें: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बॉलीवुड के काले सच का खुलासा

इन फैक्ट्स को देखते हुए, फैंस और नेटिज़न्स को अपनी चिंताओं को सही ढंग से सही दिशा में लेकर जाने और यह समझने की जरूरत है कि ‘Emergency” के बारे में CBFC के फैसले में विवेक रंजन अग्निहोत्री की कोई भूमिका नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version