प्रदेश हरियाणा

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हिंदू नववर्ष पर निकाली भगवा यात्रा, किया हवन

Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal took out Bhagwa
Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal took out Bhagwa   सोनीपतः विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवा यात्रा निकाली गई तो बुधवार को नव ज्योति शिक्षा सदन के परिसर में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में यज्ञ व हवन किया गया। प्राचार्य राजेंद्र कौशिक ने कहा कि हिंदू नववर्ष चैत्र व शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र प्रारंभ होते हैं। चैत्र ही एक ऐसा माह है, जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं। संस्कृत विभाग की अध्यापिका पूनम शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर हवन यज्ञ किया। विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्रों ने हवन मंत्रों का उच्चारण के साथ किया। समिति के सचिव पवन कौशिक ने हवन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से जीटी रोड पर हिंदू नववर्ष मनाने के लिए जागरुकता यात्रा निकाली। गन्नौर बस स्टैंड से शुरू होकर, रेलवे स्टेशन, नगरपालिका रोड, बादशाही रोड, गढ़ी केसरी, बड़ी, सनपेड़ा, रामनगर, उमेदगढ़, चंदौली, घसौली, दातौली, चिरस्मी, बड़ौत, टेहा से होते हुए गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आकर समाप्त हुई। कार्यकर्ताओं ने भगवा पगड़ी के साथ वस्त्र भी धारण किए। विहिप प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार राजीव जैन, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, दयानंद सरस्वति महाराज, राधिका नंदन महाराज, नपाध्यक्ष अरूण त्यागी, भाजपा नेता माईचंद कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित हुए। अंग्रेजों के नववर्ष को मनाने की प्रथा हमारे देश में है लेकिन अब हिदू नववर्ष मनाने की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा में विहिप व बजरंग दल के प्रखंड मंत्री नरेंद्र हिंदू, विहिप अध्यक्ष डा. तेजपाल, बजरंग दल से विनोद टेहा, मोहित, रवि कुमार आदि ने सहयोग दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)